Thursday, 16 January 2025

RRB Group D Recruitment 2025: रेलवे भर्ती का 10वी पास के लिए नोटिफिकेशन जारी, फॉर्म भरना शुरू

 Railway Recruitment Boards (RRB), has released a notification on official website for the recruitment of Group D Various Posts in Level 1. This recruitment is for 32,438 positions. RRB Application Form Will start from 23 January 2025 & the candidates can apply till the 22 February 2025. Minimum age required is 18 Years & The Maximum Age Is 36 Years as on 01 July 2025. Candidates must check the complete details for RRB Group D Various Posts in Level 1 Recruitment 2024 which has given below.

RRB Group D Bharti

RRB Group D Recruitment 2025: रेलवे भर्ती का 10वी पास के लिए नोटिफिकेशन जारी, फॉर्म भरना शुरू

आरआरबी ने ग्रुप डी पदों के लिए भर्ती का नोटिफिकेशन निकाला है। बताते चलें कि ऐसे अभ्यर्थी जो सभी पात्रता मानदंडों को पूरा करते हैं वे 23 जनवरी से अपना आवेदन फार्म जमा कर सकते हैं। इस भर्ती के माध्यम से रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड द्वारा 32000 से भी ज्यादा पदों पर उम्मीदवारों को नियुक्त किया जाएगा।

यहां आपको हम बता दें कि इस भर्ती के माध्यम से कई तरह के पदों पर उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं। इसलिए अगर आपको इस भर्ती में भाग लेना है तो आपको आरआरबी की वेबसाइट के जरिए से अपना ऑनलाइन आवेदन पत्र देना होगा।

अगर आप जानना चाहते हैं कि इस भर्ती की पूरी प्रक्रिया क्या है तो आप हमारा यह पोस्ट पढ़ सकते हैं। अपने इस लेख में आपको हम बताएंगे कि रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा ग्रुप डी पदों हेतु पात्रता मानदंड, आवेदन शुल्क, चयन प्रक्रिया, आवेदन प्रक्रिया इत्यादि क्या-क्या रखी गई है। इसलिए इस पोस्ट को पढ़कर आप अच्छी तरह समझ सकते हैं कि भारतीय रेल विभाग में नौकरी आपको कैसे मिल सकती है।

RRB Group D Recruitment 2025

रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड ग्रुप डी के अंतर्गत 32438 रिक्त पदों को भरने वाला है। बताते चलें कि इस भर्ती के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 23 जनवरी 2025 से आरंभ होगी। इस तरह से उम्मीदवार 22 फरवरी तक अपने एप्लीकेशन फॉर्म को जमा कर पाएंगे।

यहां आपको हम यह भी बता दें कि अलग-अलग विभागों में बहुत सारे पदों हेतु इस भर्ती का आयोजन करवाया जाने वाला है। इस प्रकार से आरआरबी ट्रेफिक, इंजीनियरिंग, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, एस एंड टी जैसे विभागों में उम्मीदवारों को नौकरी प्रदान करेगा।

आरआरबी ग्रुप डी भर्ती के लिए आवेदन शुल्क

आरआरबी ग्रुप डी भर्ती के लिए उम्मीदवारों को अपने वर्ग के हिसाब से आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा और इससे संबंधित पूरी जानकारी नीचे दी गई है :-

  • सामान्य व ओबीसी वर्ग के सभी अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क 500 रूपए का जमा करना होगा। लेकिन सीबीटी परीक्षा में उपस्थित होने के बाद 400 रूपए उम्मीदवारों को वापस कर दिए जाएंगे।
  • ऐसे अभ्यर्थी जो एससी, एसटी, ईबीसी, ट्रांसजेंडर और महिला श्रेणी में आते हैं इन्हें 250 रुपए की फीस जमा करनी पड़ेगी। पर सीबीटी परीक्षा में शामिल होने पर इन सबको पूरी फीस वापस कर दी जाएगी।

आरआरबी ग्रुप डी भर्ती के लिए आयु सीमा

रेलवे ग्रुप डी भर्ती के लिए जो अभ्यर्थी आवेदन देने में रुचि रखते हैं तो इन्हें आयु सीमा की जानकारी भी अवश्य होनी चाहिए। दरअसल आप केवल आयु सीमा के अंतर्गत आने की स्थिति में ही अप्लाई कर सकते हैं। तो आरआरबी ग्रुप डी भर्ती हेतु निम्नलिखित आयु सीमा होनी चाहिए :-

  • आरआरबी ग्रुप डी वैकेंसी के लिए उम्मीदवार की कम से कम उम्र 18 साल और अधिक से अधिक 26 साल तक रखी गई है।
  • लेकिन जो अभ्यर्थी आरक्षित वर्गों के हैं इन्हें ऊपरी आयु सीमा में विशेष छूट दी जाएगी।
  • जितने भी उम्मीदवार इस भर्ती की प्रक्रिया में शामिल होंगे इन सबकी आयु को 1 जुलाई 2025 के हिसाब से गिना जाएगा।

आरआरबी ग्रुप डी भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता

जो अभ्यर्थी आरआरबी ग्रुप डी भर्ती के लिए आवेदन जमा करना चाहते हैं तो इसके लिए शिक्षा से संबंधित जानकारी नीचे दी है :-

  • आरआरबी ग्रुप डी भर्ती का आवेदन जमा करने हेतु अनिवार्य है कि उम्मीदवार ने दसवीं कक्षा पास की होनी चाहिए।
  • अभ्यर्थी के पास नेशनल अप्रेंटिसशिप का सर्टिफिकेट भी होना अनिवार्य है।
  • शिक्षा की और ज्यादा जानकारी आपको रेलवे भर्ती बोर्ड की वेबसाइट से प्राप्त हो सकती है।

आरआरबी ग्रुप डी भर्ती हेतु चयन प्रक्रिया

इस वैकेंसी के लिए आवेदन देने के पश्चात सभी अभ्यर्थियों को सीबीटी परीक्षा देनी होगी। यह एग्जाम कंप्यूटर पर आधारित होगा। इस तरह से सीबीटी एग्जाम में पास होने वाले सारे उम्मीदवारों को फिर शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा।

इस चरण में जो अभ्यर्थी सफल हो पाएंगे इन्हें फिर मेडिकल टेस्ट के लिए आमंत्रित किया जाएगा। इस तरह से फिर अगला चरण दस्तावेज सत्यापन का चलेगा। इन सब में पास होने वाले उम्मीदवारों की फिर एक फाइनल मेरिट लिस्ट को जारी किया जाएगा।

आरआरबी ग्रुप डी भर्ती के लिए आवेदन कैसे करें?

आरआरबी ग्रुप डी भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया रखी गई है और आप सरलता पूर्वक नीचे बताए गए चरणों के माध्यम से अप्लाई कर सकते हैं :-

  • सर्वप्रथम आरआरबी ग्रुप डी भर्ती के आवेदन के लिए आपको रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड की वेबसाइट पर चले जाना है।
  • अब आपको होम पेज पर आरआरबी रेलवे ग्रुप डी रिक्रूटमेंट 2025 अप्लाई वाला एक लिंक मिलेगा आपको इसके ऊपर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आपके सामने रेलवे भर्ती का आवेदन पत्र आ जाएगा और आपको इसमें प्रत्येक पूछी गई जानकारी दर्ज करनी है।
  • अब जो भी दस्तावेज आपसे मांगे जाएं आपको इन सबको भी स्कैन करते हुए अपलोड कर देना है।
  • आगे फिर आपको अपनी श्रेणी के अनुसार आवेदन शुल्क को ऑनलाइन जमा करना है।
  • इन सब कामों को करने के बाद फिर आपको सबमिट का बटन दबाकर अपना फार्म जमा कर देना है।
RRB Group D Bharti

Railway RRB Group D Online Form 2025

RRB Group D Examination 2024 : Advt. RRB CEN 08/2024 Short Details

SarkariResult.com.cm

Important Dates

  • Notification Date : 28 December 2024
  • Online Apply Start Date : 23 January 2025
  • Online Apply Last Date : 22 February 2025
  • Last Date For Fee Payment : 22 February 2025
  • Exam Date : Notify Soon
  • Admit Card : Before Exam
  • Result Date : Will Be Updated Here Soon
  • Candidates are advised to confirm from the RRB official website.
  • RRB Group D Recruitment

Application Fee

  • For General, OBC, ₹ 500/-
  • For SC/ ST/ EBC / Female / Transgender : ₹ 250/-

Refund Amount (On Appearing For CBT)

  • For General, OBC, ₹ 400/-
  • For SC/ ST/ EBC / Female / Transgender : ₹ 250/-
  • Payment Mode (Online): You can make the payment using the following methods:
    • Debit Card
    • Credit Card
    • Internet Banking
    • IMPS
    • Cash Card / Mobile Wallet
RRB Notification 2024 : Age Limits As On 01 July 2025
  • Minimum Age : 18 Years 
  • Maximum Age : 36 Years 
  • RRB provides age relaxation for the Group D Various Posts in Level 1 position as per their regulations.
Total Post
32,438 Post
RRB Group D Various Posts in Level 1 Recruitment 2024 : Vacancy Details
Post NameNo. Of Post
Pointsman-B5058
Assistant (Track Machine)799
Assistant (Bridge)301
Track Maintainer Gr. IV13187
Assistant P-Way247
Assistant (C&W)2587
Assistant TRD1381
Assistant (S&T)2012
Assistant Loco Shed (Diesel)420
Assistant Loco Shed (Electrical)950
Assistant Operations (Electrical)744
Assistant TL & AC1041
Assistant TL & AC (Workshop)624
Assistant (Workshop) (Mech)3077

 

 RRB Group D Various Posts in Level 1 Recruitment 2025 : Eligibility Criteria 
  • Candidates who have completed Class 10 (High School) from a school recognized by NCVT/SCVT or hold a National Apprenticeship Certificate (NAC) issued by NCVT are eligible to apply for the RRB Group D Recruitment Exam.

 

 RRB Group D Various Posts in Level 1 Recruitment 2025 : Exam Pattern 
Subject NameNo. Of QuestionTotal Marks
General Science2525
Mathematics2525
General Intelligence & Reasoning3030
General Awareness & Current Affairs2020
Marking SchemeCorrect Answer : +1 mark.
Wrong Answer : -1/3 mark deduction.

 

 

 How To Fill RRB Group D Various Posts in Level 1 Online Form 2025 
  • Interested candidates who wish to apply for the RRB post can submit their application online before 22th February 2025.
  • Use the click here link provided below under important link section to apply directly.
  • Alternatively, visit the official website of RRB to complete the application process online.
  • Make sure to complete the application before the deadline 22th February 2025.

 

 RRB Group D Online Form 2025 While Form Filling Document Required 
Documents Details
Photo
  • Recent passport-size color photograph in the required format and size.
Signature
  • Scanned copy of the candidate’s signature.
Educational Certificates
  • Class 10 (High School) Marksheet and Certificate.
  • National Apprenticeship Certificate (if applicable).
Caste Certificate
  • SC/ST/OBC/EWS certificate issued by the competent authority.
Disability Certificate
  • For candidates applying under the PwD category.
Domicile Certificate
  • If claiming age or fee relaxation based on domicile.
Income Certificate
  • Income certificate for fee exemption (if applicable).
Valid Email Id & Mobile No.
  • For registration and communication.

 

 RRB Group D Recruitment 2025 : Mode Of Selection 
  • Computer Based Test (CBT-1)
  • Physical Efficiency Test
  • Document Verification
  • Medical Examination

 

Join Our WhatsApp ChannelFollow Now
Join Our Telegram ChannelFollow Now
SOME USEFUL IMPORTANT LINKS
Apply Online Link
Click Here

Link Activate On 23 January 2025

Qualification Short Notice
Click Here
Download Short Notification
Click Here

No comments:

Post a Comment

Indian Army Agniveer Online Form 2025-26 Recruitment Notification, CEE Registration, भारतीय सेना अग्निवीर भर्ती सुरु

  Indian Army Agniveer Online Form 2025 :-  जॉइन इंडियन आर्मी के द्वारा 11 मार्च 2025 को अग्निवीर भर्ती 2025-26 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया ग...