केंद्र प्रायोजित योजना “राष्ट्रीय साधन-सह-योग्यता छात्रवृत्ति योजना (NMMS Scholarship 2023)” मई, 2008 में शुरू की गई थी। इसे मानव संसाधन विकास मंत्रालय के तहत स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग द्वारा कार्यान्वित किया जाता है। योजना का उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के मेधावी छात्रों को आठवीं कक्षा में ड्रॉप आउट को रोकने के लिए छात्रवृत्ति प्रदान करना और उन्हें माध्यमिक स्तर पर अध्ययन जारी रखने के लिए प्रोत्साहित करना है। राज्य सरकार, सरकारी सहायता प्राप्त और स्थानीय निकाय स्कूलों में IX से XII तक की कक्षाओं में अध्ययन के लिए चयनित छात्रों को प्रति छात्र 12000 / – प्रति वर्ष (1000 / – प्रति माह) प्रति छात्र प्रदान किया जाता है। जिन छात्रों के माता-पिता की सभी स्रोतों से आय रुपये से अधिक नहीं है। 1,50,000/- छात्रवृत्ति प्राप्त करने के पात्र हैं।
नेशनल मीम्स कम मेरिट स्कॉलरशिप (NMMS) परीक्षा 2023 हेतु आवेदन शालादर्पण पोर्टल पर विद्यालय लोगिन से दिनांक 20.09.2022 से दिनांक 30.09.2022 तक ऑनलाइन माध्यम से भरे जाएंगे। राजकीय विद्यालय में कक्षा 8 में अध्ययनरत विद्यार्थी इस हेतु पात्र है। एनएमएमएस एक केन्द्र प्रवर्तित छात्रवृत्ति योजना है। इस परीक्षा में चयनित पात्र विद्यार्थी को नियमानुसार 12000 रू प्रतिवर्ष की दर से चार वर्ष तक छात्रवृत्ति दी जाती है। प्रस्तावित परीक्षा तिथि 17.11.2022 है। विस्तृत दिशा निर्देश शाला दर्पण पोर्टल के Link https://rajshaladarpan.nic.in/sd2/NMMS/Home.asp पर उपलब्ध है। हेल्पलाइन नं. 0294 2418319
NMMS Scholarship 2023 नवीन संशोधित पात्रता एवं मापदंड